जनपद गजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस का सराहनीय कार्य..

जनपद ग़ाज़ियाबाद की ट्रैफिक पुलिस ने किया सराहनीय कार्य बता दे कि दिनांक 3 मार्च 2020 को फाइटर नंबर 2 समय लगभग 2:00 बजे भट्टा नंबर पांच पर खड़ी थी तभी एक महिला जिन्होंने अपना नाम उमा निवासी मथुरापुर पाइपलाइन रोड थाना मुरादनगर बताया महिला ने फाइटर 2 पर नियुक्त कर्मचारी गणों को यह सूचना दी कि सर मैंने एक ऑटो मुरादनगर से चौकी वर्धमान पुरम के लिए किया था जैसे ही मैं वर्धमान पुरम पर उतरी और सड़क पार करने लगी तभी मुझे ध्यान आया कि मेरे पास जो बैग था जिसमें मेरे बच्चों के स्कूल के दस्तावेज मेरा आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड ,कुछ कपड़े एक गले का सेट ,2 जोड़ी चांदी के पैर के बिछूए आदि थे, वह उसी ऑटो में छूट गया है मेरा बैग ढूंढने में मेरी मदद कीजिए।


महिला ने पूछने पर बताया कि क्योंकि उसी ऑटो में उस महिला के साथ एक महिला भी बैठी थी जो कि पुराने बस अड्डे के लिए उसने ऑटो ड्राइवर से कहा था इसलिए उस महिला को यह ध्यान आया कि यह ऑटो पुराने बस अड्डे जाएगा इसलिए वह महिला भी उसी ऑटो के पीछे दूसरे ऑटो में बैठकर पुराने बस अड्डे के लिए ही चल पड़ी अचानक उस महिला को ध्यान आया कि इस ऑटो वाले ने मोरटा चौकी के पास सीएनजी पंप से सीएनजी भरवाई थी और पंप पर  सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं इसलिए वह महिला वहीं ऑटो से उतर कर वापस उसी सीएनजी पंप पर गई और वहां पर सीसीटीवी फुटेज चेक करने को पंप के कर्मचारियों से कहा सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर महिला को उस ऑटो के पीछे एक 4 अंकों का नंबर  5082 दिखाई दिया ! यह जानकारी नोट करके वह महिला भट्टा नंबर 5 पर पहुंची तो वहां पर फाइटर  02 खड़ी थी फाइटर दो के कर्मचारियों को मैंने अपने साथ हुई इस बात को बताया तो उन्होंने तुरंत इस बात पर एक्शन लिया और 5082 और रजिस्ट्रेशन नंबर ऑटो का जो मुझे मिला था उसके आधार पर अपने वायरलेस सेट से सूचना दी और अपने ऑफिस से उस ऑटो के बारे में जानकारी प्राप्त करके ऑटो वाले का मोबाइल नंबर लेकर उसको ढूंढ कर मेरा जो बैग उस ऑटो में छूट गया था वह वापस मुझे दिलवाया गया मेरा बैग सही सलामत उस ऑटो ड्राइवर से दिलवाया गया महिला द्वारा बैग वहीं पर सबके सामने खोल कर चेक किया तो बैग में रखी सभी चीजें सुरक्षित पाई गई। महिला ने ट्रैफिक पुलिस के सराहनीय कार्य की प्रशंसा भी की ।