राजस्थान के 17 जिलों में कोरोना / टोंक और जयपुर में 12-12 पॉजिटिव, बीकानेर 2, भरतपुर 2, उदयपुर 3 और दौसा में 1 केस; कुल आंकड़ा 168 पर पहुंचा

राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह यहां 35 नए मामले सामने आए। जिसमें 12 टोंक से हैं। यह सभी टोंक में पहले पॉजिटिव मिल चुके तब्लीगी जमात के लोगों के परिवार से हैं। वहीं बीकानेर में भी 2 तब्लीगी जमात के लोग संक्रमित मिले हैं। इसके साथ जयपुर में भी 12 नए केस सामने आए हैं। वहीं 3 केस उदयपुर में सामने आए। इसके बाद जोधपुर में ईरान से लौटे 3 और दौसा में एक केस सामने आया। वहीं देर शाम भरतपुर में 2 केस सामने आए, जो तब्लीकी जमात से हैं। जिसके बाद राजस्थान में कुल आंकड़ा 168 पहुंच गया है। वहीं तब्लीगी संक्रमित लोगों की संख्या 31 हो गई है।  


इससे पहले गुरुवार को  13 नए मामले सामने आए। इनमें 7 जयपुर परकोटे के रामगंज से, 2 जोधपुर, 1 धौलपुर, 1 उदयपुर, 1 झुंझुनू (तब्लीगी जमात) और 1 भरतपुर (तब्लीगी जमात)  से है। वहीं अलवर में भर्ती एक 85 साल के बुजुर्ग की एसएमएस अस्पताल में मौत हो गई। उदयपुर के पहले मामले में एक 16 साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। 


राजस्थान के 17 जिलों में कोरोना, सबसे ज्यादा 53 जयपुर में 


राजस्थान में कुल 33 जिले हैं। इनमें से अब तक 16 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा केस जयपुर में मिले हैं। यहां अब तक 53 पॉजिटिव मिल चुके। इसके अलावा भीलवाड़ा 26, झुंझुनूं 9, जोधपुर 31 (इसमें 21 ईरान से आए), चूरू 8, टोंक 16, प्रतापगढ़ 2, डूंगरपुर 3, अजमेर 5, अलवर 2, बीकानेर 2, उदयपुर 4, भरतपुर 3, दौसा,  धौलपुर, पाली और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला।


अब तक तीन लोगों की मौत


राजस्थान में अब तक 3 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है। पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई। उसे कई अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं। बुजुर्ग डायलिसिस पर था। बीपी, किडनी और सांस लेने में काफी परेशानी थी। हालांकि चिकित्सक किडनी खराब होना मौत का कारण बता रहे हैं। दूसरी मौत एक 60 साल के व्यक्ति की हुई। दोनों के परिवार के दो-दो लोगों में भी कोरोनावायरस पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद अब तीसरी मौत अलवर के 85 साल के बुजुर्ग की हुई है। जिन्हे ब्रेनहैमरेज हुआ था।



Popular posts
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 227 मामले, तबलीगी जमात से जुडे लोगों के 94 मामले
Image
पायलट ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, जनता को राशन, चिकित्सा व अन्य सुविधाओं में मदद करें
जयपुर में पहली बार / महानवमी पर निर्भया स्क्वायड ने कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में किया फ्लैग मार्च, ड्रोन से परकोटे में हर घर की निगरानी
अइस लागत रहा, पहिले गुड़गुड़ी बात करति है, फिन राम खेलावन दद्दा कै खोंखी..